बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र में मुहर्रम के दिन कर्बला से ताजिया वापस लौटते समय दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो को गोली लगी है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गोली लगने वाले दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खरिका में सुबह ताजिया निकलने के दौरान रास्ते में घर के सामने तार लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी पुराने विवाद के चलते शाम को ताजिया वापसी के दौरान फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो मारपीट और फायरिंग में तब्दील हो गई।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से दो को फायर आर्म इंजरी (गोली लगने की चोट) है। एक व्यक्ति को पेट में और एक को हाथ की कलाई में चोट लगी है, जबकि दो के सिर में गंभीर चोटें हैं।
पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एहतियात के तौर पर मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।