सुपौल में चाची के मांग में भतीजे से जबरन भरवाया सिंदूर, पूरी सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

सुपौल: सुपौल में एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि भीमपुर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में दूर के रिश्ते की चाची से भतीजे की मारपीट कर जबरन शादी करा देने का मामला सामने आया है.

मामले को लेकर स्थानीय थाना में युवक के पिता द्वारा दिए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बेरहमी से की गई पिटाई के कारण युवक व महिला गंभीर रूप से जख्मी है जो इलाजरत है.

इस घटना की किसी ने थाने को सूचना दी और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इधर पुलिस को देख सभी हमलावर पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए. जख्मी युवक के पिता के अनुसार पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दोनों को नरपतगंज पीएचसी ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. स्वजन के अनुसार इसके बाद दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया जहां से नेपाल के विराटनगर में इलाजरत होने की बात सामने आ रही है. पीड़ित युवक के पिता ने घटना में आठ लोगों को जिम्मेवार ठहराते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि अवैध संबंध के शक में सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 78/2025 अंकित कर नामजदों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisements
Advertisement