हमेशा अपने एनर्जेटिक अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट हटा दिए हैं. उन्होंने ऐसा शनिवार शाम को किया है. अब उनके इंस्टाग्राम पर एक भी पोस्ट शो नहीं हो रहा है. उन्होंने ये फैसला अपने बर्थडे से एक दिन पहले लिया है. ऐसे में उनके चाहने वाले हैरान हैं.
6 जुलाई को रणवीर का बर्थडे है. वो अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. फैंस उनके जन्मदिन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अभी से ही X (पहले ट्विटर) के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. अब बर्थडे से ठीक एक दिन पहले इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट को हटा लेना, इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. इतना ही नहीं रणवीर ने प्रोफाइल पिक्चर से अपनी फोटो भी हटा दी है और ब्लैक कलर अपडेट कर दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सारे पोस्ट हटाने के साथ-साथ रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने क्रॉस तलवार इमोजी पोस्ट की है और उसके साथ 12: 12 लिखा है. अब उन्होंने सारे पोस्ट क्यों हटाए? इस 12:12 और तलवार इमोजी का क्या मतलब है? इस बारे में तो रणवीर ही बेहतर बता सकते हैं. हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि उनके ऐसा करने के पीछे की वजह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ से जुड़ी हुई हो सकती है.
सामनेल आएगा ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक
‘धुरंधर’ को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ बना चुके हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि उन्होंने रणवीर के 40वें जन्मदिन के मौके पर ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक जारी करने का प्लान किया है. जन्मदिन के मौके पर ये उनकी तरफ से रणवीर के तमाम चाहने वालों के लिए सरप्राइज होगा.
अब रणवीर के पोस्ट हटाने की वजह इसी फिल्म से जुड़ी हुई है या नहीं, इसका पता तो आने वाले समय में ही चलेगा. ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर के इंडियन स्पाई एजेंट के रोल में दिखने वाले हैं.