UP: सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर गिरा स्लाइडिंग गेट, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम… नहीं बचाने आया कोई

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. प्रभात मार्केट स्थित शताक्षी होंडा शोरूम के बाहर सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया. प्रभात मार्केट में शताक्षी होंडा शोरूम के बाहर हुए इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. प्रभात मार्केट स्थित शताक्षी होंडा शोरूम के बाहर सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर तैनात था. गेट स्लाइड करने के दौरान भारी लोहे का गेट उस पर गिर गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि गार्ड ने गेट से निकलने की कोशिश की, लेकिन भारी गेट के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने शोरूम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि हादसे के कई घंटे बाद भी प्रबंधन ने कोई सुध नहीं ली और गेट ठीक ढंग से नहीं लगा था. परिवार ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे ने शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Ads

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके में हुई घटना को लेकर परिजनों के द्वारा शोरूम संचालक के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को भी शिकायत दी गई है. पुलिस के द्वारा तमाम पहलू पर जांच करते हुए कार्यवाही का आश्वासन मृतक के परिवार वालों को दिया है.

पुलिस ने क्या कहा?

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में एक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने मामले की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में एक शोरूम में यह घटना घटी. शोरूम में लगा एक स्लाइडर गेट, जिसे वहां मौजूद व्यक्ति संचालित कर रहे थे, अचानक खिसककर उनके ऊपर गिर गया. इस हादसे में गेट के नीचे दबने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

सभी पहलुओं पर हो रही जांच

मृतक के परिजनों ने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना लग रही है लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है ताकि घटना के कारणों का सटीक पता लगाया जा सके.

 

Advertisements