सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव हो फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के स्वजन ने सोशल मीडिया में सक्रिय छतरपुर की युवती की वजह से आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले में अब खुदकुशी का वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि वह जीना नहीं चाहता है, इसलिए फंदा लगाकर जान दे रहा है। इसके बाद वह मोबाइल के सामने ही फंदा लगाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि कभी कोई किसी से प्यार न करे लाइफ में, जो किसी को टाइम न दे सके। मेरे में टाइम नहीं है ज्यादा। आप लोग सब लाइव देखो, इतना कहकर युवक ने कैमरे के सामने ही फंदा लगाकर जान दे दी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मृतक के परिजन गए हुए थे बाहर
सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी 20 वर्षीय राहुल पिता स्व. दीपराज अहिरवार ने 22 जून को रात करीब 10 बजे घर में रस्सी का फंदा लगाकर पंखे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय राहुल का भाई प्रशांत और मां रिश्तेदारी में जरुआखेड़ा गए हुए थे। राहुल के भाई प्रशांत ने राहुल को सोशल मीडिया पर लाइव आकर खुदकशी की बात करते हुए सुना भी, जिसके तुरंत बाद उसने जरुआखेड़ा से ही शाहपुर में वार्ड पार्षद को इसकी जानकारी दी। लेकिन तब तक राहुल आत्महत्या कर चुका था।
लड़की को मौत का जिम्मेदार ठहराया
मृतक के भाई ने छतरपुर की एक लड़की को राहुल की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने बताया कि लड़की राहुल के साथ मोबाइल पर बात करती थी और पिछले महीने दोनों उज्जैन घूमने गए थे। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है, जिसके बाद लड़की ने राहुल से बात करना बंद कर दिया। परिवार ने पुलिस से लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और मृतक के परिवार के बयान ले ही है।