दमोह : जिले की बटियागढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत रोसरा के टिकरिया गांव में शनिवार दोपहर गांव के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर बारिश के दौरान कीचड़ में धरने पर बैठ गए. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें हटने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीण कलेक्टर को बुलाने की जिद पर अड़ गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
करीब तीन घंटे तक यह विरोध प्रदर्शन चलता रहा उसके बाद ग्रामीण माने और अधिकारियों की बात सुनी। दरअसल पिछले दिनों ग्रामीणों ने कलेक्टर को गांव में आमंत्रित करने के लिए पीले चांवल दिए थे.कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी आने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं आए. पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
बता दें कि बीते मंगलवार को गांव के दर्जनों लोग दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर से अपने गांव की समस्याएं सुनाने के लिए पहुंचे थे.यहां पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को गांव आने का न्यौता दिया था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि वह गांव जरूर आएंगे.शनिवार को उन्हें गांव जाना था, लेकिन अन्य व्यवस्थाओं के चलते वह गांव नहीं पहुंच पाए और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को गांव में ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए भेज दिया,
लेकिन ग्रामीण कलेक्टर को बुलाने की बात करते रहे.काफी देर के बाद ग्रामीण माने और फिर गांव के ही स्कूल में गांव के लोगों के साथ अधिकारियों ने बैठकर चर्चामूल.
ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि वह मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं.उनके गांव की सड़क नहीं बनी है.बारिश के दौरान यहां चलना मुश्किल हो जाता है.कई लोग चोटिल भी होते हैं। इसके अलावा गांव में डीपी खराब होने के कारण लाइट ठीक ढंग से सप्लाई नहीं होती, जिससे गांव के लोग काफी परेशान हैं.
भारी बारिश में मुख्य सड़क से संपर्क टूट जाता है। गांव में एंबलंस तक नहीं आ पाती.वर्षों से वह सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.एसडीएम निकेत चौरसिया ने ग्रामीणों को बताया प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत यह सड़क स्वीकृत है.
बारिश के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.जो सड़क का हिस्सा गांव तक रह गया है, उसे जिला खनिज मद से स्वीकृत किया गया है। वह भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगी। हाल ही में सड़क पर मुरमी करण का कार्य किया जाएगा, जिससे सड़क के गड्ढे दुरुस्त हो जाए.