श्योपुर में बीजेपी नेता पर छेड़छाड़ का केस दर्ज, बोला बदनाम करने की कोशिश, बीजेपी नेता के घर पर बदमाशों ने मचाया तांडव

श्योपुर :  हाल ही में श्योपुर कोतवाली थाना पुलिस ने श्योपुर के बीजेपी नेता अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूरन आर्य के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है .विवाहिता महिला ने पति के साथ थाने में पहुंचकर कोतवाली थाने में बीजेपी नेता पूरन आर्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है.महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम उस समय दिया जब उसके घर पर उसके पति सहित घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था.

Advertisement

 

 

उधर महिला के पति का आरोप है कि उसके मां का बीजेपी नेता पूरन आर्य के साथ अवैध संबंध है.इसी वजह से उसके घर पर बीजेपी नेता का आना जाना लगा रहता है. बीजेपी नेता ने भी अपनी सफाई में कहा कि उसकी छवि धूमिल और उसको बदनाम करने के लिए उसके खिलाफ झूठा षड्यंत्र रचा गया है.और महिला ने केस दर्ज कराया है. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर मुझ पर दोष सिद्ध होता है तो उसको फांसी की सजा देना.शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता के पर तांडव मचाया है.

 

 

उन्होंने बीजेपी नेता के घर पर लाठी डंडों और पत्थरों से पथराव और बाईकों की तोड़फोड़ की है. हालांकि सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए.

आखिर क्या था मामला 

पीड़िता महिला का आरोप है कि उसका पति घर पर मौजूद नहीं था.तभी बीजेपी नेता शराब के नशे में चूर होकर उसके घर पहुंचा जब उसके घर पर केवल उसकी पत्नी अकेली मौजूद थी.बीजेपी नेता ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की जब महिला ने विरोध किया तो बीजेपी नेता पूरन आर्य बहा से निकल गया और उसे जान से मारने की सहित अन्य धमकी देकर मौके से भाग गया.

पीड़िता महिला का पति का आरोप बीजेपी नेता की उसके मां के साथ अवैध संबंध

पीड़िता महिला के पति का आरोप है कि उसकी मां और बीजेपी नेता पूरन आर्य का अवैध संबंध है.यह अवैध संबंध आज से नहीं है जब से बह छोटा था तब से उसके अवैध संबंध उसकी मां के साथ है. मां और भाई भी बीजेपी नेता के पक्ष में हैं. पीड़िता पति का कहना है कि जब उसकी करतूत पुलिस को बताई तो उसकी मां और भाई ने उसे पत्नी के साथ उसे घर से निकाल दिया और उस पर मां और भाई दबाव बना रहे है. जब तक बह शिकायत वापस नहीं लेता है तब तक उसे घर के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा. पीड़िता का पति अपनी ससुराल में रह रहा है.

पुलिस ने पीड़िता महिला की रिपोर्ट में मामला दर्ज किया

हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के आवेदन पर बीजेपी नेता पूरन आर्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना भी शुरू कर दी है.

बीजेपी नेता बोले छवि धूमिल और बदनाम करने की कोशिश 

बीजेपी नेता व अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष पूरन आर्य ने भी एक प्रेस नोट सोशल मीडिया पर जारी किया है और एसपी बीरेंद्र जैन को ज्ञापन दिया है.उनका आरोप है कि जिस महिला के द्वारा मुझ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.बह निराधार है. उनकी छवि को धूमिल करने और उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.इतना ही नहीं बीजेपी नेता पूरन आर्य ने कहा कि मुझ पर अगर दोष सिद्ध होता है तो मुझे फांसी की सजा दी जाए. बीजेपी नेता का आरोप है कि मुझसे आदिवासी युवक ने एक लाख रुपए लिए थे जब मैने पैसे मांगे तो मुझे झूठा केस दर्ज कर फांसने की धमकी भी पूर्व में मिली थी. एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए.

बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया 

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता पूरन आर्य के घर पर अज्ञात बदमाशों ने कहर बरपा दिया. यह बदमाश बीजेपी नेता पूरन आर्य के घर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने घर के आगे रखी बाईकों की तोड़फोड़ कर दी. और घर के आगे पथराव कर कांच के सीसे भी तोड़े हैं. हालांकि सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंच गए और आगे का मौका मुआयना किया गया है. बीजेपी नेता पूरन आर्य के परिवार को लोगों ने बताया कि आदिवासी महिला के साथ हुई घटना को लेकर अज्ञात बदमाशों ने यह कहर बरपाया है.

 

Advertisements