जसवंतनगर में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल; एक की हालत गंभीर, सैफई रेफर

जसवंतनगर/इटावा:  जसवंतनगर क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए. इन हादसों ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। सभी घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे आगे के विशेष उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

Advertisement

बलराई-जसवंतनगर मार्ग पर मक्के के ढेर से बाइक फिसली, माँ-बेटा घायल

Ads

पहला हादसा बलराई-जसवंतनगर सड़क मार्ग पर ज्वालापुर गाँव के पास हुआ। नगला तौर गाँव की 50 वर्षीय श्रीमती चंद्रपाल अपने 23 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार के साथ मोटरसाइकिल से जसवंतनगर जा रही थीं.सड़क पर सूखने के लिए फैलाई गई मक्के की फसल के कारण उनकी बाइक अचानक फिसल गई. इस दुर्घटना में माँ और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को सीएचसी पहुँचाया.अस्पताल में उनका उपचार जारी है और उनकी स्थिति पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर रख रही है.यह घटना किसानों द्वारा सड़क पर फसल सुखाने की प्रथा पर भी सवाल उठाती है, जिससे राहगीरों के लिए खतरा पैदा होता है.

 

केलोखर गाँव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से जख्मी, सैफई रेफर

दूसरी दुर्भाग्यपूर्ण घटना केलोखर गाँव के पास घटी। गाँव के 49 वर्षीय पंकज पुत्र रणवीर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पंकज सड़क पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी। सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस ने उन्हें तत्काल सीएचसी पहुँचाया.

 

वहाँ डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिना देरी किए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.पंकज की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. इस अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश जारी हैं.

Advertisements