‘मान ले मेरी बात, उधर कैच जाएगा…’ गिल ने सिराज को समझाया और इंग्लैंड को दे दिया पहला झटका

एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 72 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. अभी भी उसे जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड की इस हालत की जिम्मेदार भारत की तेज गेंदबाजी है, जिन्होंने दूसरी पारी में भी इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. तेज गेंदबाज आकाश दीप 2 और मोहम्मद सिराज अब तक एक विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद सिराज के इस विकेट की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि ये विकेट शुभमन गिल की एक जिद की वजह से सिराज को मिली.

Advertisement

क्या थी शुभमन की जिद?

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग को लेकर कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. वीडियो में सिराज फील्डिंग सेट करने को लेकर कह रहे हैं, “मैं उधर की बात कर रहा हूं. उधर भी है”. इस पर गिल कहते हैं, ” उधर कैच जाएगा. पिछले में भी उधर आउट हुआ था. मान ले! ये वैसा विकेट नहीं है. लीड्स वाला विकेट नहीं है. नॉर्मल गेंद डाल”. शुभमन गिल की इसी जिद की वजह से अगली गेंद पर सिराज को विकेट मिल गया.

Ads

जैक क्रॉली को भेजा पवेलियन

दूसरी पारी के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा. इस विकेट से एक गेंद पहले कप्तान शुभमन गिल और सिराज में काफी देर तक फील्डिंग को सेट करने को लेकर चर्चा हुई थी और गिल ने साई सुदर्शन को बैकवर्ड प्वाइंट खड़ा किया.

सिराज ने बाहर की तरफ गेंद डाली. क्रॉली ने इस गेंद पर ऑफ साइड में चौका लगाने का प्रयास किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए और सुदर्शन को कैच थमा बैठे. क्रॉली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ये विकेट सिराज को गिल की योजना के अनुसार गेंदबाजी करने के बाद मिला. इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई.

इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई

जैक क्रॉली के आउट होने के बाद बेन डकेट (25 रन) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और आकाश दीप ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट (6 रन) भी आकाश दीप पर पवेलियन लौट गए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. ऑली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 536 रनों की जरूरत है.

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में भी कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 161 रनों की पारी खेली. पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे.

Advertisements