मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली और उन्होंने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को ही मुर्दाबाद कह दिया। मंत्री विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता में कह दिया कि जो कार्यकर्ता कल तक वीडी शर्मा जिंदाबाद बोल रहे थे, आज हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद बोलने लग गए। हेमंतजी हमारे नवनियुक्त अध्यक्ष हैं।
यह डिसिप्लीन हमने कहीं नहीं देखा। दरअसल मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुशासन और संगठन के प्रति समर्पण की मिसाल दे रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसली और उन्होंने जिंदाबाद की बजाय मुर्दाबाद बोल दिया। मंत्री ने बयान मीडिया कैमरों के सामने दिया था। ऐसे में गलती समझ आते ही मंत्री ने रिकार्ड करने वाले पत्रकारों से कह दिया कि हां यार इसे डिलीट कर देना।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सात जुलाई को इंदौर आएंगे खंडेलवाल
सात जुलाई को नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का इंदौर दौरा प्रस्तावित है। मंत्री विजयवर्गीय, विधायक व नेता आयोजन स्थल पर तैयारी देखने पहुंचे थे। नगर भाजपा के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर जाएंगे।
फिर रिंग रोड पिपलियापाला स्थित दाता बंदीछोड़ गुरुद्वारे पर अरदास करेंगे। वहां से राऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ रैली के साथ आयोजन स्थल सोलारिस गार्डन पहुंचेंगे। जिले की अन्य विधानसभाओं के 1723 बूथ के कार्यकर्ता भी इस आयोजन में भागीदारी करेंगे।