इंदौर से जोधपुर, उदयपुर और नासिक की डायरेक्ट फ्लाइट्स हो जाएंगी बंद, यह है बड़ा कारण

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से अगले माह जोधपुर, उदयपुर और नासिक की सीधी उड़ानों का सफर थम जाएगा। विमान कंपनी द्वारा यात्रियों की कमी को देखते हुए एक अगस्त से इन शहरों की बुकिंग बंद की जा रही है।

इससे इन शहरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हवाई सफर की सीधी कनेक्टिविटी टूटने से अब अन्य शहर जाकर यहां पर पहुंचना होगा। वहीं सड़क या रेल मार्ग का विकल्प चुनना होगा।

इंडिगो ने फ्लाइट बंद करने का फैसला लिया

इंदौर एयरपोर्ट पर रात्रि में आठ घंटे उड़ानों को रनवे सुधार के लिए बंद किया गया है। अन्य समय में 90 से 92 के करीब उड़ानें संचालित की जा रही हैं, लेकिन अगस्त से यह संख्या और कम हो जाएगी। इंडिगो विमान कंपनी ने जोधपुर, उदयपुर, नासिक के लिए सीधी उड़ानें बंद करने का फैसला किया है।

अब नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट

हालांकि विमान कंपनी के अधिकारी उड़ान बंद करने का कोई वाजिब कारण नहीं बता पा रहे हैं। जोधपुर और उदयपुर की उड़ान बंद होने से इंदौर से सिर्फ जयपुर के लिए सीधी उड़ान मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन संचालित होने वाली नासिक उड़ान के बंद होने से भी लोगों को परेशानी होगी। क्योंकि अधिकांश लोग इंदौर से नासिक जाकर शिर्डी जाते थे।

 

Advertisements
Advertisement