मिर्ज़ापुर: जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में रविवार भोर में गुजरात से कपूर लादकर नेपाल जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हादसे में कंटेनर चालक 35 वर्षीय बृजेंद्र निवासी चितरंगी जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया और कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं आगे चल रहा ट्रक चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला. राहगीरों की सूचना पर पहुंचे एसआई अखिलेश यादव व हेड कांस्टेबल संजय यादव ने घायल कंटेनर चालक को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।एंबुलेंस के पायलट दिलीप यादव एवं ईएमटी दीपक यादव ने गंभीर रूप से घायल चालक को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है.
हादसों का कारण बनता आया है ड्रमंडगंज घाटी
मिर्ज़ापुर के ड्रमंडगंज घाटी में आएं दिन हो रहें हादसों से इलाके के लोग दहल उठें हैं. इन हादसों में जहां व्यापक पैमाने पर जन-धन की हानी होती आई है वहीं हाईवे निमार्ण से पूर्व इंजीनियर के अवलोकन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि यदि घुमावदार मोड़ को छोड़ सीधे हाईवे निकाला गया होता तो शायद इतनी दुर्घटनाएं नहीं होती, लेकिन नहीं एनएचआई के अधिकारियों ने भी अपने लाभ को देखते हुए इस चूक को नजरअंदाज करते हुए मनमाने ढंग से घाटी में घुमावदार रास्ते से निजात दिलाने के बजाए सरपट निमार्ण कार्य करा कर हाथ मोड़ लिए है.