शहर के सरकंडा थाना पुलिस ने नाबालिग को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को बिहार के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके अश्लील वीडियो और फोटो ले लिया था। जिसके आधार पर वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
सरकंडा टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी। युवक ने उसे अपने झांसे में लेकर अश्लील वीडियो और फोटो ले लिया था। इसके बाद वह नाबालिग को अपने परिवार वालों से अलग रहने और अश्लील वीडियो फोटो भेजने के लिए दबाव बना रहा था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नाबालिग ने जब उसे मना किया तो वह नाबालिग के फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकियां देने लगा। नाबालिग ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। तब उसकी मां ने सरकंडा थाने में पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
साइबर सेल की जांच में पता चला कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। इसके आधार पर एक टीम को बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सिनयाही भेजा गया। टीम ने वहां पर कृष कुमार (19) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।