तालाब में कमल लेते उतरे उज्जैन के धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर की डूबने से मौत

इंदौर जिले के खुडैल थाना इलाके के पैड़मी गांव में मुहाड़ा घाट तालाब में डूबने से उज्जैन निवासी वैभव पिता जगदीश जोशी(45) की मौत हो गई। वे धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर थे।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक तीन दोस्त वैभव जोशी निवासी उज्जैन, रितेश और शैलेन्द्र निवासी इंदौर शनिवार को उदय नगर घाट सेक्शन देवास में घूमने गए थे। पार्टी करने के बाद वापस लौटते समय शाम 6 बजे ग्राम पैड़मी स्थित मुहाडा घाट तालाब पर रुक गए। यहां पर वैभव तालाब में कमल के फूल लेने उतरे। इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गए।

Ads

रात में एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई पर अंधेरा अधिक होने से वो नहीं मिल पाए। सुबह जल्दी सर्च ऑपरेशन किया और बॉडी निकाली गई। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेजा गया है।

अस्पताल के टेक्नीशियन का शव पटरी पर मिला

इंदौर में एमवाय अस्पताल के ओटी टेक्नीशियन का शव पटरी पर मिला है। पुलिस का दावा है कि पटरी पार करने के दौरान हादसा हुआ है। जबकि स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी टीआई रश्मि पाटीदार के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब एक बजे हुई।

25 वर्षीय देव गंगाराम वास्कले बिजलपुर का निवासी था, वह मूलतः ग्राम मांड्याबाल (बड़वानी) का निवासी था। देव के भाई बृजपाल ने बताया कि देव आत्महत्या नहीं कर सकता। बृजपाल ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि देव की बाइक स्टेशन के पास मिली है व उसका मोबाइल भी गायब है। टीआई के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

 

Advertisements