उदयपुर : जिले के बरवाड़ा गांव में देर रात एक दुकान में शटर तोड़कर लाखों रुपये के कपड़े चोरी करने की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने चोरी किए गए कपड़े और घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बरवाड़ा के ढूंडी रोड पर स्थित पद्मनाथ वस्त्र भंडार में बीती रात चोरी हुई है.सूचना पर सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दुकान मालिक अशोक गवारिया (58) ने पुलिस को बताया कि देर रात करीब 1 बजे उनके भाई के लड़के दिलीप ने उन्हें आवाज दी.उन्होंने नीचे आकर देखा तो दो व्यक्ति उनकी दुकान से कपड़े चोरी कर ईको कार (RJ 27 CJ 2820) में भर रहे थे। उनके चिल्लाने पर आरोपी कार लेकर फरार हो गए.
अशोक गवारिया ने बताया कि चोर दुकान का शटर तोड़कर करीब 200 राजपूती सूट, 800 सूती साड़ियां, 250 कशीदा ओढ़नी, 1-2 ब्लाउज पीस के बंडल और 25 लहंगे के रोल चुरा ले गए. चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 177/2025 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. 2023 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया.पुलिस कंट्रोल रूम उदयपुर को चोरी में प्रयुक्त ईको कार का नंबर बताकर नाकाबंदी करवाई गई.
राजेंद्र सिंह मय जाब्ता घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे थे, तभी थाना गोगुंदा से सूचना मिली कि नाकाबंदी के दौरान बताई गई कार मय दो व्यक्तियों के पकड़ी गई है। राजेंद्र सिंह मय जाब्ता थाना गोगुंदा पहुंचे और पकड़ी गई कार में देखा तो चोरी हुए कपड़े भरे मिले। पूछताछ में आरोपियों मोहन सिंह (56) और मनोहर सिंह (26), दोनों निवासी समीचा, थाना केलवाडा, जिला राजसमंद ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कार और चोरी का माल जब्त कर लिया है और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।