राम बनकर रहीम का भोजन मत परोसिए… कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट विवाद पर बोले बीजेपी विधायक करनैल सिंह

कांवड़ यात्रा के दौरान कावंड़ियों के रास्ते पर मीट की दूकानों और नाम बदलकर दुकाने चलाने के विवाद की दस्तक दिल्ली में भी हो गई है. दिल्ली के शकूरपुर बस्ती से BJP विधायक करनैल सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कावंड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली मीट की दुकानें बंद रखी जाए. साथ ही जो रहीम है वो रहीम के नाम से ही दुकान चलाए, राम बनकर कावंड़ियों को भोजन ना परोसें.

करनैल सिंह ने मीडिया  से बात करते हुए कहा कि दिल्ली इस कांवड़ यात्रा को लेकर के बहुत उत्साहित है. दो चीज हैं एक तो सनातन की सरकार बनी है, 27 साल के बाद दिल्ली में सनातन की सरकार बनी है. उस चीज को लेकर भी सभी कांवड़िया बहुत उत्साहित हैं

गैरकानूनी मीट की दुकान बंद करें

करनैल सिंह ने कहा कि आप हमारी आस्था का ध्यान रखें अभी तक मंदिर प्रकोष्ठ के माध्यम से हर मोहल्ले के अंदर हर गली के अंदर हमारे लोग निरीक्षण कर रहे हैं. जहां पर भी ऐसा है दिख रहा है, जो गैरकानूनी मीट की दुकान उनको बोल दिया है कि आप इनको बंद करिए.

उन्होंने कहा कि गैरकानूनी मीट की दुकान तो दिल्ली में नहीं चलेगी ऐसा मैं आपके चैनल के माध्यम से सभी लोगों को बोलना चाहता हूं. जहां तक दूसरी मीट की दुकानें हैं, हम सभी से निवेदन कर रहे हैं अभी तक बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है, उन्होंने हमारे धर्म का समर्थन किया हमारी आस्था को बहुत ही सहयोग और सम्मान दिया है, लेकिन फिर मैं अपनी बात को दोहरा रहा हूं कोई भी रहीम बनकर के राम का भोजन न परोसें.

मुख्यमंत्री बनाएंगी नया कानून

क्या इस विषय पर दिल्ली सरकार या MCD को लिखेंगे, इस सवाल पर करनैल सिंह ने कहा कि अब सरकार हमारी है, डबल इंजन की सरकार है. मैं किसको लिखूंगा मैं खुद सरकार का हिस्सा हूं. मैं एक संवैधानिक पद पर हूं, हम किसी के ऊपर अन्यथा कानून नहीं थोप सकते.

उन्होंने कहा कि जो अभी बना नहीं है, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नया कानून बनाएंगी, जब तक कानून नहीं बनता गैरकानूनी दुकानें नहीं चलेंगी. जैसा कि मैंने आपको बताया जो लीगल दुकान हैं, उन सब से हम सहयोग मांग रहे हैं और अपने बोर्ड ठीक से अपने नाम का लगा कर रखें ऐसा अनुरोध करते हैं। अगर ऐसा किया गया तो हम उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई भी करेंगे.

Advertisements
Advertisement