MP के राजगढ़ में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस वाहन को हुआ नुकसान, एक गिरफ्तार

राजगढ़। मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो सवारी एक स्थान पर एकित्रत होने के चलते एकाएक ही भीड़ बढ़ गई। इस दौरान मौके पर हुई अफरा-तफरी के दौरान पुलिस की गाड़ी की हेडलाइट व बंपर को नुकसान हुआ है। इस घटनाक्रम के बाद राजगढ़ कोतवाली में पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर सार्वजनिक संपत्ति में नुकसान पहुंचाने को लेकर एक आरोपित पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हालांकि भाजपा जिला महामंत्री ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड करने व शासकीय संपत्ति में नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इन दिनों शहर में मोहर्रम को लेकर सवारी निकाली जा रही थी। इसी बांसवाली मस्जिद के समीप छोटी सवारी व बड़ी सवारी एक स्थान पर एकित्रत हो गई। जिसके कारण मौके पर भीड़ बढ गई। भीड़ बढ़ने के दौरान कुछ लोग दूसरे रूट की और भी जाने का प्रयास करने लगे, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने अजाक थाने की गाड़ी को मार्ग में आड़ा लगा रखा था। इसी बीच हुई अफरा-तफरी के दौरान अजाक थाने की गाड़ी की हेडलाइट का पैर रखने से कांच टूट गया। साथ ही बंफर को भी नुकसान हुआ है।

Ads

इस घटनाक्रम के बाद रात करीब एक बजे अजाक थाने के वाहन चालक आरक्षक महेंद्र वैश की शिकायत पर कोतवाली में अजहर खान, निवासी बांसवाली मस्जिद पुरा मोहल्ला रोजगढ़ पर सार्वजनिक संपत्ति में नुकसान पहुंचाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुलिस ने धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवराण अधिनियम 1984 व 324-1, बीएनएस लगाई है।

Advertisements