हैदराबाद की बेगम बाजार थाना पुलिस ने एक कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मॉर्फ्ड फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और प्रसारित करने के आरोप में रतन रंजन और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
ये FIR तेलंगाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जक्कीदी शिव चरण रेड्डी की शिकायत पर दर्ज की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पोस्ट अश्लील और अपमानजनक कंटेंट को फैला रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाना और कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
FIR के अनुसार, तस्वीर को मॉर्फ्ड करने की ये कथित घटना 5 जुलाई की है. जब रतन रंजन ने राहुल गांधी की एक मॉर्फ्ड तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस तस्वीर में कथित तौर पर कांग्रेस नेता का चेहरा बिहार में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित एक जागरूकता अभियान के तहत वितरित सेनेटरी पैड्स पर लगाया गया था.
कांग्रेस द्वारा सेनेटरी पैड वितरण का अभियान ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के बीच स्वच्छता और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था.
एफआईआर में कहा गया है कि पोस्ट में आपत्तिजनक कैप्शन भी शामिल थे. शिकायत में कहा गया है कि ये पोस्ट भारत भर की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली थी और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे को छोटा बताने की कोशिश की थी.
शिकायत में रतन रंजन के साथ-साथ @ArunKosil, @MrSinha, @AdvSunilSharma_, @Siddharth_00001 और @sanjaynirupam जैसे अन्य X यूजर्स का भी नाम लिया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर समान कंटेंट को साझा किया या उसका प्रचार किया. @ArunKosil द्वारा किए गए एक ट्वीट में भी उसी मॉर्फ्ड तस्वीर और समान अपमानजनक टिप्पणियों का उल्लेख किया गया था.
BNS की कई धाराओं में FIR दर्ज
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बेगम बाजार थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS 2023) की धारा 79, 192, 196, 197, 294, 353, 356 और आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 (जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण से संबंधित है) के तहत मामला दर्ज किया है. बेगम बाजार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पी. भरत कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच इंस्पेक्टर कोडाला येदुकोन्डलु को सौंपी गई है.
बेंगलुरु में भी दर्ज की गई है FIR
वहीं, इसी मामले में बेंगलुरु में भी एक FIR दर्ज की गई है. इस बारे में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर जानकारी दी थी. उन्होंने एफआईआर की कॉपी साझा कर एक्स पोस्ट में लिखा, राहुल गांधी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके फेक वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. अभी औरों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है.
क्या है मामला
दरअसल, बिहार में महिला कांग्रेस ने एक विशेष कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत 5 लाख महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड दिए जाएंगे. इन सेनेटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता की तस्वीर छपी है, जहां नारी न्याय, महिला सम्मान जैसे स्लोगन भी लिखे हुए हैं. इसी अभियान से संबंधित फेक तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.