श्योपुर में दर्दनाक हादसा! बुझ गया घर का इकलौता चिराग, तालाब में डूबने से मासूम की मौत

Madhya Pradesh: श्योपुर में 4 साल की तालाब में डूबने से मौत हो गई. हादसा गसवानी थाना क्षेत्र के बड़ौदा खुर्द में रविवार शाम को हुआ.  मनजीत जगमोहन कुशवाह का इकलौता बेटा था. उसकी तीन बड़ी बहनें और एक छोटी बहन हैं.

Advertisement

रविवार शाम मनजीत अपने घर के पास खेल रहा था. खेलते-खेलते वह सड़क की दूसरी ओर स्थित तालाब की तरफ चला गया। वहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.

Ads

एक ग्रामीण ने बताया कि उसने बच्चे को तालाब की ओर जाते देखा था। लोगों की मदद से तालाब में खोजबीन की गई। मनजीत को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में विजयपुर अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. गसवानी थाना प्रभारी रीना राजावत ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisements