प्रतापगढ़: वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां लापता: दो सिपाही निलंबित, तलाश के लिए तीन टीमें हुई गठित

Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियाँ रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. थाना लालगंज क्षेत्र की प्रिया सरोज और जेठवारा की किरण गौतम सेंटर में सुरक्षा के तहत रह रही थीं. अपर पुलिस अधिक्षक शैलेंद्र लाल के अनुसार, वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक ने सूचित किया की दोनों लड़कियाँ बिना बताये चली गई.

पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है. लड़कियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई है. घटना के बाद सेंटर पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना महिला सुरक्षा के लिए स्थापित वन स्टॉप सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहुलुवों से जांच कर रहे हैं. उच्च अधिकारियों ने मामले में तुरन्त कारवाई के निर्देश दिए है.

Advertisements
Advertisement