उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर में एक नाबालिग लड़की की इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने उसके परिवार की खुशियों को उजाड़ दिया. दरअसल छह महीने पहले लड़की की इंस्टाग्राम पर एक युवक से जान-पहचान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि रोज घंटों मोबाइल पर बातें करने लगे. लड़की की मां बताती हैं कि उनकी बेटी की उम्र अभी शादी लायक भी नहीं थी लेकिन सोशल मीडिया की वजह से वह बहक गई. मां का कहना है कि युवक ने उनकी बेटी को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लिया. उन्होंने बताया कि अक्सर बेटी घंटों मोबाइल में लगी रहती थी.
मां का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी बदायूं जिले के एक गांव में तय कर दी थी. 10 जुलाई को शगुन की तारीख रखी गई थी. पूरे घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. रिश्तेदारों को भी खबर कर दी थी. मेहमानों की लिस्ट बन रही थी और जेवर, कपड़े खरीदने की बातचीत चल रही थी. लेकिन किसे पता था कि बेटी के दिल में कोई और बसा हुआ है. चार जुलाई की सुबह जब परिवार के लोग अपने काम में लगे थे, तभी बेटी मौका पाकर घर से चली गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बेटी अपने साथ घर में रखे करीब 2 लाख 60 हजार रुपये नकद, सोने की चेन और एक अंगूठी भी ले गई. जब मां ने देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है तो घबराकर आस-पड़ोस में पता किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. तब जाकर मां को शक हुआ कि कहीं वही लड़का तो बेटी को लेकर भाग नहीं गया.
प्रेमी पर पहले भी है गंभीर आरोप
मां ने पुलिस को बताया कि जिस युवक के साथ बेटी गई है, उसकी छवि ठीक नहीं है. कुछ महीने पहले भी वह एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. उस मामले में सुभाषनगर थाने में लड़की के परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बार भी मां को यही डर सता रहा है कि कहीं उनकी बेटी के साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए. उन्होंने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी है और पुलिस से अपनी बेटी को सही-सलामत लाने की गुहार लगाई है.
प्रेमनगर के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. युवक और लड़की की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.