डोनाल्ड ट्रंप ने 9 जुलाई को टैरिफ पॉज की डेडलाइन से पहले BRICS देशों को बड़ी चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर कहा कि जो भी ब्रिक्स देश अमेरिका के खिलाफ नीति का समर्थन करेंगे उन पर हम अतिरिक्त 10 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि क्या इस धमकी का असर भारत पर पड़ेगा. भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील रुक जाएगी? क्योंकि भारत भी ब्रिक्स का सदस्य है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एकाएक अपने फैसले से दुनिया को चौंकाने की वजह से इन दिनों ज्यादा चर्चा में रहते हैं. उन्होंने सत्ता में आने के बाद से ही एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए जिनका असर ग्लोबल इकोनॉमी पर देखने को मिला. उन्होंने 2 अप्रैल 2025 को पूरी दुनिया को पहले टैरिफ की जद में झोक दिया. हालांकि, बाद में भारत सहित कई अन्य देशों को 9 जुलाई तक डील करने की मोहलत दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025