मिर्ज़ापुर: जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक और मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को शर्मसार किया है, बल्कि खाकी वर्दीधारियों की दबंगई पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा इलाके की है, जहां PAC (प्रांतीय आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के जवानों ने दो युवकों को सड़क पर सरेआम बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि यह विवाद महज़ ओवरटेक करने को लेकर शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही देर में जवानों ने युवकों पर हाथ छोड़ दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि PAC जवान युवक को घसीटते और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं, वहीं मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की बर्बरता पुलिस के आचरण और कानून के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा जिनके कंधों पर होता है, अगर वही इस तरह की ज्यादती करने लगें तो भरोसा टूटना स्वाभाविक है।
वहीं अब तक प्रशासन या पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जनता की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी जवानों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।