MP News: सागर जिले के शाहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले लाइव वीडियो में युवक ने किसी महिला से प्यार करने की बात कही थी. आरोप लगाया कि महिला ने उसे शादी का झांसा दिया और बाद में मुकर गई. शिकायत मिलते ही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक के भाई ने छतरपुर की यूट्यूबर महिला पर आरोप लगाए हैं कि वह हमारे घर आती-जाती थी और मृतक को घुमाने के लिए भी ले जाया करती थी. राहुल का 2 जून को जन्मदिन था, तो वह घर आई थी और उज्जैन घूमने के लिए ले गई थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और परिवार वालों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उधर, यूट्यूबर महिला का कहना है, ”मैं शादीशुदा हूं. मेरे दो बच्चे हैं. जब मैं 12 साल की थी, तब मेरी शादी हो गई थी. मेरे 2 लाख से अधिक फॉलोअर हैं और सोशल मीडिया से मिलने वाले पैसों से मैं अपने परिवार का भरण-पोषण भी करती हूं. सहेली संजना अहिरवार के माध्यम से एक शादी समारोह के दौरान दो माह पहले ही राहुल अहिरवार से मेरी मुलाकात हुई थी.
मृतक राहुल अहिरवार सहेली संजना अहिरवार के जीजाजी का भाई है. हम दोनों के बीच हंसी-मजाक होता था, पर कभी शादी के संबंध में बात नहीं हुई. घटना के दिन रात 8 बजे के करीब कॉल भी आया, पर नॉर्मल बात हुई. मैं, मेरी सहेली और राहुल इंस्टाग्राम पर रील बनाने और घूमने के लिए भी साथ गए थे. मेरी सहेली ने बताया था कि राहुल 6 माह के समलैंगिक अपराध में जेल भी गया था.”
थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर मामले में जांच की जा रही है. यूट्यूबर महिला से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.