पंजाब के लुधियाना में एक कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद में लड़की पक्ष के लोगों के एक लड़की को भगाने वाले लड़के के दोस्त के साथ बर्बरता की हद लांघ दी. कुछ युवकों ने न केवल उसका मुंह काला किया बल्कि उसकी दाढ़ी-मूंछ काटकर उसे अर्ध नग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया. उसको किसी तरह माफी मांगकर छूटना पड़ा. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. हमलावर उससे लड़की का पता पूछ रहे थे.
पीड़ित के रिश्तेदारों के अनुसार, मामला 19 जून को हुई एक कोर्ट मैरिज से जुड़ा है. हरजोत के दोस्त गुरप्रीत ने गांव की एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी. आरोपियों को शक था कि हरजोत ने गुरप्रीत की मदद की है और उसे ही उनके ठिकाने की जानकारी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
थाना मेहरबान पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों पर धारा BNS की 115(2), 127(2), 351, 66A, 67-B IT और SC/ST एक्ट 1989 के तहत कार्रवाई की जा रही है. अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
उधर, इस बारे में बात करते हुए एसीपी सुमित सूद ने बताया कि थाना मेहरबान अदीन का मामला है जहां एक युवक का मुंह काला कर उसके बाल काट दिए गए और उसे नंगा कर दिया गया. जब पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता हरजोत सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सिमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
उन्होंने बताया कि मालूम हुआ है कि एक लड़की को घर से भगाकर कोर्ट मैरिज की गई थी. इसमें मदद के आरोप में युवक के साथ मारपीट हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 115, 127 ,351,67 बी आईटी और एससी एसटी एक्ट 1989 के तहत कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है.