दलितों की बुलंद आवाज़” बाबू जगजीवन राम को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, नेताओं ने गिनाए योगदान

अयोध्या : भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में श्रद्धांजलि गोष्ठी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्ण ‘रानू’ ने की, संचालन सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने किया.

Advertisement

 

Ads

 

महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण ‘रानू’ ने कहा कि बाबू जगजीवन राम भारतीय राजनीति के उन विरले नेताओं में से थे, जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई से लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने तक हर मोर्चे पर ऐतिहासिक भूमिका निभाई.उन्होंने कहा कि बाबूजी का पूरा जीवन सामाजिक न्याय, समानता और दलित उत्थान को समर्पित रहा.

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने हमेशा वंचितों और दबे-कुचले वर्ग के हक में आवाज़ बुलंद की.वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा कि बाबूजी का जीवन संघर्ष और सेवा की मिसाल है.उन्होंने सामाजिक विषमता के खिलाफ जो आंदोलन खड़ा किया, उसने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी.

 

गोष्ठी में प्रमुख रूप से हरजीत सिंह सलूजा, अशोक कनौजिया, उग्रसेन मिश्रा, उमेश उपाध्याय, पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह बबलू, रामेंद्र त्रिपाठी, जयप्रकाश गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, अनूप सिंह वीरू, अशोक कुमार शर्मा कल्लू, अंकित जाटव, अशोक कुमार राय, देव वर्मा, धीरेंद्र नाथ वर्मा, डॉ. विनोद गुप्ता, आशुतोष शांडिल समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे.

 

नेताओं ने बाबू जगजीवन राम के सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

 

Advertisements