इंग्लैंड के हाथों लीड्स टेस्ट मैच में मिली 5 विकेट से करारी हार के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है. भारत ने अब बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों से पराजित किया. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.
देखा जाए तो एजबेस्टन में भारतीय टीम ने पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. इस मुकाबले से पहले तक भारत ने इस ग्राउंड पर जो 8 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा. भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत में कप्तान शुभमन गिल की अहम भूमिका रही है. शुभन ने पहली पारी में 269 और दूसरी इनिंग्स में 161 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के चलते शुभमन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एजबेस्टन टेस्ट में मिली महाजीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जिसमें वो आत्मविश्वास से नजर आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन ने उस इंग्लिश रिपोर्टर का भी जिक्र किया, जिसने इस टेस्ट मैच की शुरुआत से एजबेस्टन में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे.
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं अपने फेवरेट पत्रकार को नहीं देख रहा हूं. वह कहां हैं. मैं उन्हें देखना चाहता था. मैंने टेस्ट मैच से पहले भी ये बात कही थी कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर यकीन नहीं करता. 58 सालों में हमने यहां नौ मैच खेले हैं, अलग-अलग टीमें यहां आईं.’
I asked the question… and Shubman roasted the British journalist with a smile 😎🔥
Watch the full clip — this one’s gold! 🧨#ENGvIND #ShubmanGill #PressConference pic.twitter.com/kCwv65TNTH— Ankan Kar (@AnkanKar) July 6, 2025
शुभमन गिल कहते हैं, ‘मैं समझता हूं कि यह अब तक की सबसे अच्छी टीम है जो इंग्लैंड आई है. हम उन्हें हराने की काबिलियत रखते हैं और यहां से इस सीरीज को जीतने की हममें क्षमता है. अगर हम सही फैसले लेते रहे और डटकर मुकाबला करते रहे, तो यह सीरीज सच में यादगार बन सकती है.’