सीधी के जंगल से निकला मौत का साया! भालू के हमले में 3 की मौत, कई घायल

सीधी : संजय टाइगर रिज़र्व से लगे ग्राम पंचायत बस्तुआ के हरिजन बस्ती में सोमवार सुबह एक दर्दनाक और भयावह घटना घटी.सुबह लगभग 5 बजे एक जंगली भालू ने गांव के बुजुर्ग बब्बू यादव पिता गोपाल यादव (उम्र 80 वर्ष) पर उनके घर के पास ही अचानक हमला कर दिया.

Advertisement

 

Ads

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दीनबंधु साहू (पिता देवशरण साहू, उम्र 70 वर्ष), मनीष साहू (पिता दीनबंधु साहू, उम्र 27 वर्ष) और संतोष यादव (पिता बब्बू यादव, उम्र 43 वर्ष) उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन भालू ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया.

 

इस दिल दहला देने वाली घटना में घटनास्थल पर ही बब्बू यादव और दीनबंधु साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल संतोष यादव, मनीष साहू, और तेजबली सिंह (पिता रामा सिंह, उम्र 65 वर्ष) को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संतोष यादव ने भी दम तोड़ दिया.

 

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

इस वीभत्स हमले के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है.ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जंगल की सीमा सटी होने के बावजूद वन विभाग द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं। वन्यजीवों की आमद गांव तक बढ़ती जा रही है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही.

 

प्रशासन और वन विभाग पर सवाल

घटना के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पहले से चेतावनी और शिकायतों के बावजूद कोई बचाव या निगरानी की व्यवस्था नहीं होना कई सवाल खड़े करता है.

 

मुआवजे और कार्यवाही की मांग

ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा, घायलों का नि:शुल्क इलाज और गांव की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.

Advertisements