दमोह : छतरपुर स्टेट हाईवे पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया.यह हादसा बटियागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विपतपुरा गांव के पास रात करीब 11 बजे हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया.
हादसे में ट्रैक्टर चला रहे भगवत सिंह लोधी को गंभीर चोटें आईं.मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
भगवत सिंह लोधी छतरपुर जिले के अग्नौर गांव के रहने वाले हैं और हादसे के समय ट्रैक्टर लेकर छतरपुर की ओर जा रहे थे.
दुर्घटना में शामिल कार की नंबर प्लेट एमपी 04 सीजे 7824 है। हादसे के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.शुरुआती जानकारी में पता चला है कि कार भोपाल के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है.
बटियागढ़ थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.वहीं जबलपुर में भर्ती ट्रैक्टर चालक की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
यह हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है.पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के वक्त कौन वाहन चला रहा था और क्या उसमें शराब या नींद जैसी कोई वजह शामिल थी.