सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, एक की मौके पर ही मौत…दूसरा गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा म्योरपुर के पतेरीटोला के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक बेहद तेज गति में थी और बाइक सवारों ने हेलमेट भी नहीं पहना था, जिसके चलते हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पिंडारी, थाना बीजपुर निवासी जितेंद्र यादव (30) पुत्र लालजी यादव और सिकंदर गोड़ (32) पुत्र शिवप्रसाद गोड़ अपनी बाइक से म्योरपुर की ओर आ रहे थे। पतेरीटोला पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। इस हृदय विदारक दुर्घटना में सिकंदर गोड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Ads

वहीं, गंभीर रूप से घायल जितेंद्र यादव को पुलिस और एंबुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. पल्लवी सिन्हा ने प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। म्योरपुर पुलिस ने सिकंदर गोड़ के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह दुर्घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और हेलमेट न पहनने के खतरों को उजागर करती है।

Advertisements