बूंदी : जिले के हिण्डोली मे शनिवार को देर रात नेशनल हाइवे 52 पर सचदेवा होटल पर खाने के बाद पुलिस कर्मियों व ढाबा संचालक के बीच खाना खाने के बाद बिल को लेकर विवाद हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बूंदी थाने मे तैनात कुछ पुलिस कर्मी देर रात करीब एक बजे खाना खाने ढ़ाबे पर रुके थे जहाँ खाने व पानी की बोतल की क़ीमत को लेकर ढाबा संचालक व पुलिस कर्मियों मे विवाद हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना पर हिण्डोली थानाधिकारी सहदेव मीणा मौके पर पहुँचे व जानकारी जुटाकर दोनों पक्षो के बिच सहमति बनाई व मामले को शांत किया.वही पुरे प्रकरण मे थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया की पानी की बोतल व खाने की क़ीमत को लेकर दोनों पक्षो के बिच कहासुनी हो गईं थी.
जिसको लेकर दोनों पक्षो के बिच सुलह करवाकर उच्च अधिकारीयों को घटनाक्रम की जानकारी दे दी है.वही पूरी घटना ढ़ाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है.