कैंटोनमेंट में कांग्रेस की दहाड़! लाल कुर्ती रोड खुलवाने का श्रेय छीना, लल्लू सिंह पर बोला हमला

अयोध्या: लाल कुर्ती मार्ग बंद होने से परेशान जनता और व्यापारियों को आखिरकार राहत मिल गई है. लेकिन इसके श्रेय को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. महानगर कांग्रेस कमेटी ने साफ कहा है कि इस रास्ते को खुलवाने का पूरा श्रेय कांग्रेस पार्टी की सक्रियता और जनता की आवाज़ को ही दिया जाना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड ने कुछ दिनों पहले लाल कुर्ती मार्ग बंद कर दिया था, जिससे इलाके के व्यापारी और आम लोग बेहाल हो गए थे. इसके खिलाफ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जनआंदोलन की चेतावनी दी। दबाव के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने न सिर्फ लाल कुर्ती मार्ग खोला बल्कि सैनिकों की आवाजाही के नाम पर लगे दूसरे प्रतिबंध भी हटा दिए.

Ads

हैरत की बात यह रही कि रास्ता खुलने के बाद पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने दावा कर दिया कि उन्होंने रक्षा मंत्री से बात कर रास्ता खुलवाया है, इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि लल्लू सिंह सिर्फ श्रेय लूटने के लिए मैदान में आते हैं, असली लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी है.

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने चुनौती दी कि अगर लल्लू सिंह इतने ही प्रभावशाली हैं तो कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा बंद किए गए महात्मा गांधी मार्ग और ब्रिगेडियर बंगले से निर्मली कुंड को जोड़ने वाला रास्ता भी खुलवाकर दिखाएं.

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी जनता के हक के लिए ऐसे ही लड़ती रहेगी और जनविरोधी फैसलों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करती रहेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामानंद शर्मा, धीरेंद्र नाथ वर्मा और अशोक कनौजिया भी मौजूद रहे.

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सियासी श्रेय युद्ध में अगला दांव कौन चलता है!

Advertisements