बिहार के चर्चित यूट्यूबर और राजनेता मनीष कश्यप की सियासी राह को लेकर करीब एक महीने से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. मनीष कश्यप ने बिहार की राजधानी पटना के बापू भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
मनीष कश्यप चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराजी बन गए हैं. प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का जन सुराज पार्टी में स्वागत किया. प्रशांत किशोर ने जन सुराज के डिजिटल योद्धा समागम में मनीष कश्यप का पार्टी में स्वागत किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए. मनीष कश्यप ने हाल ही में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात कर संविधान की प्रति भेंट की थी. मनीष कश्यप ने पिछले महीने 8 जून को फेसबुक पर लाइव आकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफे का ऐलान किया था.
मनीष कश्यप ने कहा था कि अब बीजेपी का सक्रिय सदस्य नहीं हूं. त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. मनीष के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद से ही उनके अगले कदम को लेकर कयासों का दौर चल रहा था.
मनीष कश्यप ने पीला गमछा लेना शुरू कर दिया था, उनके सोशल मीडिया हैंडल्स से पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों और वीडियो में भी पीले रंग का उपयोग बढ़ गया था. ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनीष अब पीके की पार्टी जन सुराज का दामन थाम सकते हैं.
पोस्ट की थी पीके और उदय सिंह के साथ फोटो
मनीष कश्यप ने बीती रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. सात जुलाई बापू भवन कैप्शन के साथ पोस्ट की गई तस्वीरों में मनीष कश्यप जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ नजर आ रहे थे. हालांकि, अपनी इस पोस्ट में मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी या डिजिटल योद्धा समागम का जिक्र नहीं किया था.