मोहर्रम पर निकले जुलूस (Moharram Juloos) के दौरान शेर बनकर नाच रहे युवक पास के मंदिर की छत पर चढ़ गए। युवक वहीं पर नाच रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने नाम बताने से किया इन्कार
फिलहाल पुलिस तीनों युवकों के नाम बताने से इन्कार कर रही है। मोहर्रम पर रविवार को तारबाहर क्षेत्र में कुछ लोग शेर बनकर नाच रहे थे। वहां पर नाच रहे युवकों में से तीन युवक पास के एक मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इधर किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो वायरल होने पर एक्टिव हुई पुलिस
वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मोहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।