हरियाणा के पानीपत में एक महिला के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के खाली डिब्बे में 35 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी उसे सोनीपत ले गए. वहां ट्रेन की पटरियों पर उसे फेंककर फरार हो गए. उसी वक्त एक ट्रेन गुजरी, जिसकी वजह से महिला के पैर कट गए. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पानीपत के किला थाना में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई. इसे बाद में पानीपत सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने घर से 24 जून को लापता हो गई थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अक्सर घर छोड़कर चली जाती थी पीड़ित महिला
किला थाना प्रभारी श्री निवास ने बताया कि उन्हें 26 जून को महिला के लापता होने की रिपोर्ट मिली थी. उसके पति ने बताया था कि उसने झगड़ा किया, उसके बाद घर छोड़कर चली गई. उनको लगा कि वो वापस आ जाएगी, क्योंकि इससे पहले भी वो ऐसा कर चुकी थी. घर से जाने के बाद खुद ही वापस आ जाती थी. लेकिन दो दिन तक जब वो वापस नहीं आई तो उसके पति ने थाने को सूचित किया.
तीन लोगों ने महिला को बनाया हवस का शिकार
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वो अपने घर से निकलने के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठी थी. उसी समय एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया. उसने कहा कि उसके पति ने उसे लाने के लिए भेजा है. उसने भरोसा किया और उसके साथ चली गई. वो शख्स उसे लेकर अपने साथ एक खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में चढ़ गया. वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाने लगा. तभी अन्य लोग भी आ गए.
पानीपत में गैंगरेप, सोनीपत में रेलवे ट्रैक पर फेंका
उन दोनों ने भी उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद वो लोग उसे डरा धमकाकर अपने साथ सोनीपत ले गए. वहां उसे रेलवे की पटरियों पर फेंक दिया. ट्रेन के ऊपर से गुजरने पर उसका पैर कट गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. एसएचओ ने बताया, “हमने गैंगरेप के लिए जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है. इसे पानीपत सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भेज दिया है.”
आरोपियों की तलाश में जुटी पानीपत जीआरपी
जीआरपी एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि रविवार की शाम को उनको जीरो एफआईआर मिली है. इस मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस टीम जांच के साथ आरोपियों की तलाश भी कर रही है. बताते चलें कि जीरो एफआईआर किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज की जा सकती है, लेकिन बाद में उसे उस थाने में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जहां वारदात हुई होती है.