छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवविवाहित दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। दो महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना खुर्सीपार थाना इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मुकेश कुर्रे (28) और उसकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) के रूप में हुई है। दोनों भिलाई के कोहका इलाके के रहने वाले थे। हादसा रात करीब 10 बजे रायपुर-दुर्ग फोरलेन रोड पर पावर हाउस ओवरब्रिज के पास हुआ है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
खाने के निमंत्रण से लौटते समय हादसा
मृतक के परिजनों ने बताया कि, शादी के बाद पहली बार दोनों खुर्सीपार में मौसी के घर खाने के लिए आमंत्रण पर गए थे। रात को जब वे लौटने लगे, तो मौसी ने देर रात होने के कारण रुकने की सलाह दी थी, लेकिन दोनों घर लौटने की जिद पर अड़े रहे।
रात करीब 10 बजे स्कूटी से लौटते समय रायपुर-दुर्ग रोड पर आईटीआई के सामने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के पहियों के नीचे दोनों के सिर कुचला गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया।
घटनास्थल पर हंगामा, सड़क जाम
घटना की सूचना पर कुछ ही देर में परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर शव को पुलिस वाहन में ही पीछे रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। जिससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर स्थिति नियंत्रित की।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, हादसे में युवक की मौत
वहीं, दुर्ग के कोड़िया-भानपुरी मार्ग पर रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से अंडा निवासी कैलाश महिलांगे (25) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक अंडा से भानपुरी मार्ग होकर धनोरा की ओर जा रहा था। ग्रामीण हादसे की वजह खराब सड़क होना बता रहे हैं।