मिर्ज़ापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दो दिन पहले से गायब एक युवती का शव कुएं में मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. कुएं में युवती का शव मिलने को लेकर तरह तरह की चर्चा है. हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव में बीते शनिवार की दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई युवती का शव सोमवार को घर से दो सौ मीटर दूर कुएं में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बैधा गांव निवासी रामरक्षा पाल की 20 वर्षीया पुत्री सरिता पाल बीते शनिवार को दोपहर घर से अचानक गायब हो गई. युवती के घर से गायब होने पर परिजन खोजबीन में जुट गए थे.
रविवार को युवती के बाबा कोषमनि पाल ने नातिन के घर से गायब होने पर थाने में तहरीर देकर नातिन का पता लगाने की गुहार लगाई थी. कोषमनि पाल ने दी गई तहरीर में सोनगढ़ा गांव निवासी एक युवक पर नातिन को मोबाइल फोन देने और कई माह से बातचीत करने का आरोप लगाया था. बताया कि नातिन का पता लगाते हुए युवक के घर गया लेकिन उसने नातिन के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. सोमवार सुबह कुएं के पास मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों को कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीण कुएं के पास गए तो देखा कि युवती की लाश कुएं में उतराई है. कुएं में युवती की लाश मिलने की खबर पाकर परिजन कुएं के पास गए तो देखा सरिता का शव उतराया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेंद्र सिंह ने घटना की जांच करते हुए युवती के शव को कुएं से बाहर निकलवाया. युवती का पिता रामरक्षा पाल मुम्बई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है बेटी की मौत की खबर पाकर मुम्बई से घर के लिए रवाना हो चुका है. युवती इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. मृतका एक भाई और दो बहनों में बड़ी थी. बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से मां कुसुम कली और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती बीते शनिवार को घर से अचानक कहीं चली गई थी. सोमवार को युवती के बाबा कोषमनि पाल ने सूचना दी कि नातिन सरिता का शव कुएं में उतराया है.
सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की गई है युवती के शरीर पर चोट के निशान नही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. बताते चलें कि हलिया थाना क्षेत्र का बैधा गांव भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण कुमार सिंह का पैतृक गांव है जहां वह बराबर आते रहते हैं.