रायगढ़ के बस स्टैंड में 6वीं बटालियन के दो जवान ऑटो ड्राइवर से उलझे, मोहल्ले में किया गाली-गलौज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग-अलग जगहों पर वर्दी पहने जवानों की शराब के नशे में हंगामे का वीडियो सामने आया है। एक तरफ छठवीं बटालियन के दो जवान ऑटो ड्राइवर से उलझते और गाली-गलौज करते दिखे। जबकि दूसरी ओर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी मोहल्ले में हंगामा करता नजर आया।

Advertisement

इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद DSP सुशांतो बनर्जी का कहना है कि, पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के लिए आदेश दिया है। जांच के बाद मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Ads

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

पहली घटना: नशे में ऑटो ड्राइवर से विवाद

दरअसल, रविवार को सामने आए एक वीडियो में 6वीं बटालियन के दो जवान नशे की हालत में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचे। यहां किसी बात को लेकर ऑटो ड्राइवर से उनकी बहस होने लगी। ऑटो ड्राइवर से विवाद के दौरान दोनों जवानों ने जमकर गाली-गलौज की, जिसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया।

वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि, दोनों जवान पूरी तरह नशे में थे। एक जवान का पैर लड़खड़ा रहा था। बाद में दोनों जवान वहां से चले गए, तब जाकर माहौल शांत हुआ। फिलहाल, पुलिसकर्मियों की पहचान नहीं हो पाई है।

दूसरी घटना: नशे में पुलिसकर्मी का मोहल्ले में गाली-गलौज

इधर, चक्रधरनगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी वीरेंद्र तिर्की शराब के नशे में रामभांठा मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहा था। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी को काफी समझाइश दी। तब जाकर वह वहां से चला गया। बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी उस पुलिसकर्मी ने इस तरह की हरकत की थी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि, रविवार को वीडियो सामने आया था। जिसमें पुलिसकर्मी सार्वजनिक स्थान पर नशे में इस तरह की हरकत कर रहे थे। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद दोनों मामलों में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements