Uttar Pradesh: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना कोतवाली खागा में पुलिस द्वारा नकली नोट के साथ तीन युवकों सहित मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार. खागा पुलिस को जानकारी मिली थाना क्षेत्र में कुछ युवक नकली नोट लेकर दुकानदारों के पास सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं.

जिस पर पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कोतवाली क्षेत्र के मंझिलेगांव के उधवन मोड़ के समीप नकली नोटों के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम अमाव निवासी नौशाद उर्फ चुन्नू पुत्र मुमताज आवेश आलम पुत्र स्वर्गीय रसूल दानिश पुत्र शाहिद मौजूद हैं पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापा मारा जिस पर युवक भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया. तलाशी लेने के दौरान तीनों युवकों के पास से नकली नोट पुलिस ने बरामद किए.

कड़ाई से पूछताछ करने पर नौशाद, आवेश, दानिश ने बताया उपरोक्त नोट परवेज सिद्दीकी पुत्र आबिद हसन हाल मुकाम आमव निवासी बेहजई थाना संभल के द्वारा उन्हें नकली नोट दिया था जिस पर पुलिस ने उपरोक्तों की निशानदेही पर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा कड़ाई से पूछताछ कर उसके पास से भी पुलिस ने नकली नोट बरामद किया. पुलिस ने भी विधिक कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को नकली नोट के बरामदे के एक साथ-साथ गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया.

Advertisements
Advertisement