श्योपुर: खेत में घायल मिला युवक, इलाज के दौरान मौत…गर्दन पर गहरे घाव होने से हत्या की आशंका

श्योपुर: जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूंडला में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजराज बैरवा के रूप में हुई है, जो सुबह अपने चाचा के साथ खेत पर काम करने निकला था। कुछ देर बाद वह पास ही के एक खेत में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। जानकारी के मुताबिक, भोजराज की गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे वह बोलने की स्थिति में भी नहीं थे।

Advertisement

परिजन उसे तत्काल बड़ौदा अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। गर्दन पर मिले गहरे घावों को देखते हुए परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। इस मामले में बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रही है।

Ads

मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा, जिससे यह स्पष्ट होगा कि यह मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से हुई मृत्यु का। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Advertisements