बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वो थाने में घुसकर पुलिस पर हमला करने से भी नहीं डर रहे. ताजा मामला मुंगेर के मुफस्सिल थाना का है, जहां सोमवार को दो युवकों ने चालान कटने के बाद थाने के अंदर ही पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी.
पुलिस मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान जब पुलिस की गाड़ी थाने में घुस रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक गलत दिशा से आकर सामने आ गए. उन्हें रोककर थाने लाया गया और बिना हेलमेट होने पर ₹1000 का चालान काटा गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
थाने में घुसकर पुलिस पर हमला
चालान कटते ही आरोपी मोहित कुमार और रोहित कुमार, जो खगड़िया जिले के रहीमपुर पचरूखी गांव के निवासी हैं, गाली-गलौज पर उतर आए और थाने में ही पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान धक्का-मुक्की में ASI भोला सिंह का हाथ टूट गया, जबकि थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, SI चंदेश्वर सिंह आजाद, सिपाही आनंद राज और चौकीदार रघुनाथ सिंह को भी चोटें आईं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिसकर्मियों ने तुरंत दोनों भाइयों को काबू में कर हाजत में बंद कर दिया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.