एक और सोनम रघुवंशी! आशिक के प्यार में महिला ने बीमार पति की ली जान

अवैध संबंधों में पति की हत्या की घटनाएं रोजाना ही सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के नागपुर से भी ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बीमार पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला से सख्त तरह से पुछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया. ये पूरी घटना नागपुर के तारोड़ी खुर्द इलाके की है.

Advertisement

आरोपी महिला का नाम दिशा रामटेक है. महिला 30 साल की है. मृतक का नाम चंद्रसेन रामटेक बताया जा रहा है. मृतक लकवे का शिकार था. उसका इलाज चल रहा था. आरोपी महिला दिशा रामटेक ने अपने आशिक आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला की सहायता से शुक्रवार को पति की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, चंद्रसेन रामटेक की बीमारी के चलते ही आरोपी महिला और उसका प्रेमी करीब आए.

Ads

ऐसे की पति की हत्या

दरअसल, मृतक को अपनी पत्नी और आसिफ के संबंधों के बारे में पता चला. इसके बाद जमकर विवाद शुरू हो गया. फिर चंद्रसेन रामटेक की हत्या की साजिश रची गई. आरोपी महिला दिशा ने अपने पति को बिस्तर पर पकड़ा. आशिफ ने उसका चेहरा दबा दिया. शुरुआत में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत बीमारी के कारण हुई है.

पुलिस पूछताछ में कुबूला गुनाह

हालांकि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना गुनाह मान लिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या करा दी थी. हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर रची थी.

Advertisements