सीधी: जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बरसात के मौसम में लोगों की समस्याएं और बढ़ गई हैं। यह मामला बरिगवा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 का है, जहां सड़कों पर पानी भर जाने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब चुनाव का समय आता है, तब बड़े-बड़े नेता और जनप्रतिनिधि वादों की झड़ी लगा देते हैं। सड़क निर्माण और मूलभूत सुविधाओं का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव बीतने के बाद कोई लौटकर खबर तक नहीं लेता। अब यही वादाखिलाफी आम जनता के लिए मुसीबत बन गई है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत, एजेंसी और स्थानीय नेताओं को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न तो नाली निर्माण कराया गया और न ही पाइपलाइन बिछाने की दिशा में कोई प्रयास हुआ। परिणामस्वरूप बारिश होते ही सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, जिससे गंदगी फैल रही है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय निवासी वर्षों से इसी स्थिति का सामना कर रहे हैं और अब उनकी सहनशीलता जवाब दे रही है। लोग शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।