कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर रहेंगे, जहां वे नए श्रम संहिता और बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ऑफ इलेक्टोरल रोल्स (विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण) के खिलाफ आयोजित ‘चक्का जाम’ आंदोलन में शामिल होंगे. इस आंदोलन की घोषणा सोमवार को INDIA गठबंधन के नेताओं ने की. तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि वे 9 जुलाई को राहुल गांधी के साथ मिलकर चक्का जाम करेंगे. उन्होंने कहा, जिस तरह से बिहार के लोगों से वोटिंग का अधिकार छीना जा रहा है, उसी तरह जल्द ही उनके अन्य अधिकार भी छीन लिए जाएंगे, इसलिए हम इसका विरोध करेंगे.’
चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोमवार को एक बैठक में राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार के लिए AICC प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और वामदलों के नेता मौजूद थे. राजेश कुमार ने बताया कि राहुल गांधी पटना में प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल होंगे और निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक मार्च भी किया जाएगा. यह आंदोलन पूरे बिहार में आयोजित होगा, लेकिन गांधी पटना में मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
‘आंदोलन बिहार के हर जिले में होगा’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम सब राहुल गांधी के साथ पटना में होंगे, लेकिन यह आंदोलन बिहार के हर जिले में होगा. हम श्रम संहिता के खिलाफ चक्का जाम का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि यह लोकतंत्र पर हमला है, ठीक वैसे ही जैसे मतदाता सूची में चल रहा विशेष संशोधन अभियान है.’
चुनाव आयोग पर भ्रम फैलाने का आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में किया जा रहा विशेष पुनरीक्षण ‘भ्रम’ और ‘पारदर्शिता की कमी’ से भरा है. उन्होंने आशंका जताई कि यह पूरी प्रक्रिया सत्तारूढ़ NDA गठबंधन को फायदा पहुंचाने के इरादे से की जा रही है.
निष्पक्षता बनाए रखने की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रक्रिया बहुत तेजी से की जा रही है, जबकि इसमें उचित समय और जनसुनवाई की आवश्यकता होती है. तेजस्वी ने मांग की कि निर्वाचन आयोग निष्पक्षता बनाए रखे और इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए.
ये दल होंगे शामिल
इस आंदोलन में कांग्रेस, राजद, भाकपा (माले), माकपा और अन्य वामपंथी दल शामिल रहेंगे. नेताओं ने जनता से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.