रेल से टेक्नोलॉजी तक… चुनावी साल में केंद्र सरकार के पिटारे से बिहार का क्या-क्या मिला

बिहार में अस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए कई अहम योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की है. इन घोषणाओं में रेलवे की नई ट्रेन सेवाओं से लेकर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना तक कई पहल शामिल हैं जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों में सुधार की उम्मीद है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए बिहार के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान किया है. ये ट्रेनें यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के साथ-साथ दूसरे राज्यों से कनेक्टिविटी को भी मज़बूत करेंगी. जिससे यात्रियों का सफर बेहतर हो सके.

Ads

नई ट्रेन सेवाएं

पटना से दिल्ली के बीच रोजाना अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी.

दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन.

मालदा से लखनऊ (गोमती नगर) के लिए भी साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन.

सहरसा से अमृतसर के लिए भी अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होगी.

इसके अलावा जोगबनी से दक्षिण भारत (इरोड तक) के लिए रोजाना ट्रेन चलाने की योजना भी तैयार की जा रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बिहार में रेलवे नेटवर्क को और बेहतर करने के लिए कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने की तैयारी कर ली है.

भागलपुर-जमालपुर तीसरी रेल लाइन, जिसकी लंबाई 53 किलोमीटर होगी और इस पर 1,156 करोड़ की लागत आएगी.

बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन का दोहरीकरण, जिसकी लंबाई 104 किलोमीटर है, और इसकी लागत 2,017 करोड़ तय की गई है.

रामपुरहाट-भागलपुर रेल लाइन का दोहरीकरण भी प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई 177 किलोमीटर है और इस पर 3,000 करोड़ खर्च होंगे.

टेक्नोलॉजी सेक्टर को भी बढ़ावानए STPI की स्थापना

राज्य में तकनीकी क्षेत्र को भी मजबूती दी जा रही है. इसके तहत बिहार को दो नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) मिलने जा रहे हैं. पटना (पाटलिपुत्र) में लगभग 53 करोड़ की लागत से STPI का नया भवन तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. वहीं दरभंगा में करीब 10 करोड़ की लागत से एक नया STPI स्थापित किया जाएगा.

इन योजनाओं और परियोजनाओं से साफ है कि बिहार में चुनावी साल में केंद्र सरकार विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश में है. रेल, रोजगार और टेक्नोलॉजी को केंद्र में रखकर किए गए ये ऐलान चुनावी माहौल में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisements