इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर बिल्कुल ही बदल गए हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पंत ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तेज फिफ्टी ठोक दी. उनके इस बदले रूप को देखकर हर कोई हैरान है, लेकिन इसके पीछे पंत की दो महीने की बेइज्जती एक बड़ी वजह है. इस वजह से उन्होंने लोगों से बात करना बंद कर दिया था और अपने फोन से वॉट्सएप तक डिलीट कर दिया था.
ऋषभ पंत ने ऐसा क्यों किया था?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ऋषभ पंत के साथ इस बेइज्जती की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुई थी. इस दौरान वो 25 दिनों तक टीम इंडिया के साथ रहे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पंत इस बात से काफी नाखुश थे. इसके बाद उन्होंने वापसी करने का फैसला किया. अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए उन्होंने एक अलग रूटीन बनाया और कड़ी मेहनत करने लगे, लेकिन IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद वो काफी निराश हो गए.
उन्होंने अपने फोन से वॉट्सएप तक डिलीट कर दिया और लोगों से बात करना बंद कर दिया. उन्होंने कोच देवेंद्र शर्मा से बात करके बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया, जिसका रिजल्ट इंग्लैंड में देखने को मिल रहा है. वो प्रैक्टिस के दौरान भी डिफेंस करने के अलावा लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे और इसकी झलक पहले टेस्ट मैच में दिख गई.
पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ठोक दिया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ऋषभ पंत ने शतक ठोक कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. इस टेस्ट की पहली पारी में 134 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद, पंत ने दूसरी पारी में भी 118 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान वो किसी भी SENA टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे. इसके अलावा उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तेज 65 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदानदिया था.