अंबिकापुर: बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर अंतर्गत चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र के एक मंदिर से पार्वती माता की संगमरमर की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की गई मूर्ति भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक नौ निवासी जैनेंद्र मिश्रा बाजारपारा स्थित शंकर मंदिर के पुजारी हैं।
उन्होंने चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि पांच जुलाई की रात लगभग नौ बजे वे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला पाया और मंदिर के गर्भगृह से संगमरमर की बनी माता पार्वती की मूर्ति गायब थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शिकायत पर पुलिस ने चौकी वाड्रफनगर में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए संभावित संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस को करमडीहा निवासी छोटेलाल कनौजिया (46) पर संदेह हुआ, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस के पूछने पर आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म
पूछताछ में आरोपित ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही मंदिर से मूर्ति चुराकर उसे वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक चार स्थित अपने घर में छिपाकर रखा था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई मूर्ति बरामद कर ली। इसके बाद छोटेलाल कनौजिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।