Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रवनिया गांव में एक दुखद घटना सामने आई. स्वर्गीय राम अचरज पांडेय के पुत्र सचिन कुमार पांडेय (20) की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई. जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रवनिया गांव निवासी सचिन कुमार पांडेय उम्र (20) वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम अचरज पांडेय ट्रैक्टर लेकर धान की रोपाई के लिए अपने खेत की जुताई करने जा रहा था. जैसे ही गांव के बाहर से गुजरी नहर की पुलिया के पास पहुंचा. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गांव के बाहर से निकली नहर में पलट गया. जिससे चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक युवक सचिन पांडेय (20) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पारिवारिकजन सचिन को ट्रैक्टर से बाहर निकालकर आनन फानन में उसे इलाज के लिए जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे. रास्ते में सचिन की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे जयसिंहपुर थाने के उपनिरीक्षक वैभव त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थाने के उपनिरीक्षक वैभव त्रिपाठी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर का परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं. मृतक युवक सचिन पांडेय माता पिता के चार बेटो में दूसरे स्थान पर था, सबसे बड़ा रिंकू जिसकी शादी हो गई, दूसरे नंबर पर पर सचिन, तीसरे नंबर भीम पांडेय, और चौथे स्थान पर प्रांजल पांडेय में से मृतक सचिन दूसरे स्थान पर था.
युवक की हादसे में मौत से उसकी माता कमलेश पांडेय समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सचिन धान की रोपाई के लिए खेत की जुताई करने जा रहा था. गांव के बाहर नहर की पुलिया के पास उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. दुर्घटना में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए. सचिन चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई रिंकू की शादी हो चुकी है, जबकि भीम और प्रांजल छोटे भाई हैं. मां कमलेश पांडेय समेत पूरा परिवार शोक में डूबा है.