ऐसे लकड़बग्घे सद्भाव बिगाड़ रहे… निशिकांत दुबे के बयान पर भड़के उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की उस विवादित टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए उन्हें लकड़बग्घा करार दिया, जिसमें उन्होंने मराठी-हिंदी विवाद के बीच कथित तौर पर कहा था कि पटक पटक के मारेंगे. ठाकरे ने आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे लोगों को बांटकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

उद्धव ने बीजेपी पर फूट डालो और राज करो की नीति के जरिए राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बलपूर्वक इसे थोपे जाने का विरोध करेंगे.

Ads

फूट डालो और राज करो की नीति

उन्होंने विधान भवन में कहा कि बीजेपी की हमेशा से फूट डालो और राज करो की नीति रही है. राजनीति की यह शैली अब अपनी प्रासंगिकता खो रही है. मैं समझ सकता हूं कि शनिवार को मुंबई में हमारी रैली की सफलता से उनकी पार्टी बेचैन है या नहीं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई करने पर मचे आक्रोश के बीच निशिकांत दुबे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्धव पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर कहा था, पटक पटक के मारेंगे. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया.

‘उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ’

झारखंड के गोड्डा के सांसद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ. अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है? कौन कुत्ता कौन शेर खुद ही फैसला कर लो.

सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश

उद्धव ने मराठी लोगों को निशाना बनाने वाली निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लकड़बग्घे राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं का काम लोगों को भड़काना है. हम किसी भाषा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम किसी भी भाषा को थोपने का विरोध करते हैं.

पहलगाम आतंकवादी हमले से तुलना

उन्होंने बीजेपी के राज्य मंत्री आशीष शेलार की गैर-मराठी भाषियों के खिलाफ हालिया हिंसा की तुलना पहलगाम आतंकवादी हमले से करने के लिए आलोचना की. उद्धव ने कहा कि ये लोग महाराष्ट्र और मराठी भाषा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मराठी अधिकारों के लिए आंदोलन करने वालों की तुलना आतंकवादियों से करना इस बात का सबूत है कि वे महाराष्ट्र और मराठी लोगों के खिलाफ हैं.

Advertisements