नारकोटिक्स ब्यूरो को मिली बड़ी सफलता, पांच किलो 60 ग्राम अफीम की बरामद, पंजाब जा रहे थे तस्कर

ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर पनिहार टोल प्लाजा के पास सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स की टीम ने चार इंटरस्टेट नशा तस्करों को पकड़ा है। यह लोग अफीम की खेप लेकर पंजाब जा रहे थे। गुना से अफीम लेकर निकले थे। पनिहार में सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स की टीम ने घेर लिया। यह चारों अर्टिगा कार में सवार थे। कार में सीएनजी किट के पीछे ही अफीम रखी हुई थी।

Advertisement

इनके पास से पांच किलो 60 ग्राम अफीम बरामद हुई है। सीबीएन की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर इन्हें कोर्ट में पेश किया। इनसे पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके बारे में आगे की पड़ताल जारी है।

Ads

अफीम की खेप लेकर जा रहे थे पंजाब

ग्वालियर स्थित आयुक्त, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कार्यालय में पदस्थ टीम को सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप पंजाब जा रही है। गुना से गाड़ी पंजाब के लिए रवाना हुई। जिसमें चार तस्कर सवार थे। सीबीएन की टीम को गाड़ी नंबर भी मिल गया। इसके बाद घेराबंदी शुरू हुई। बीती रात टीम ने पनिहार टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया।

सीबीएन द्वारा अफीम और अर्टिगा कार को जब्त किया

जब कार की तलाशी ली गई तो इसमें आगे कुछ नहीं मिला। सीएनजी किट के पीछे अलग-अलग पैकेट में अफीम पाउडर मिला। यहां से पांच किलो 60 ग्राम अफीम बरामद हुई। चारों तस्करों से पूछताछ में गुना और पंजाब के नेटवर्क से जुड़े कुछ लोगों के नाम पता लगे हैं, जिनके बारे में अब पड़ताल जारी है। सीबीएन द्वारा अफीम और अर्टिगा कार को जब्त किया। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की।

ग्वालियर बना गेट-वे, यहां के रास्ते जा रहा नशा

राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तक नशे का सामान पहुंचने का गेट-वे ग्वालियर बन चुका है। यहां कई बार पहले भी उड़ीसा, नागालैंड से आई गांजे की खेप पकड़ी गई है। ग्वालियर पुलिस ने भी कई बड़ी कार्रवाई पूर्व में की हैं।

Advertisements